Home » » What is IFSC Codes and How To Get It

What is IFSC Codes and How To Get It

हमारे देश में उन सभी Banks को एक Unique Number Assign किया गया है, जो International Level पर Online Payment करने या Online Payment प्राप्‍त करने की सुविधा देती हैं। हमारे देश में लगभग 63000 से ज्‍यादा Banks हैं, जो International Level पर Online सुविधाएं प्रदान करती हैं। यदि आपका बैंक Online Banking या International Level पर पैसा Pay/Receive करने की सुविधा देता है, तो आपके Bank का भी एक Unique Bank Number होगा, जिससे आपके Bank को सारी दुनियां में Uniquely Identify किया जाता है। इसी Number को IFSC Code या Indian Financial System Code कहा जाता है।

PayPal Company आपके Bank के IFSC Code के आधार पर ही आपके Bank को Identify करती है और आपके Bank A/c Number के आधार पर आपके Account को Identify करती है। IFSC Code Alphnumerical Characters का एक Group होता है, जिसका पांचवा Character हमेंशा एक Zero ( 0 ) होता है।

अपने Bank Branch के IFSC Code की जानकारी आपको अपने Bank A/c के Check Book से प्राप्‍त हो सकती है। सामान्‍यतया आपके Check Book पर आपके Bank Branch का IFSC Code लिखा हुआ रहता है। यदि आपके पास Check Book नहीं है, तो अपने Bank Branch के IFSC Code का पता लगाने के लिए आप मेरे दूसरे Blog http://ifsc-codes.blogspot.com पर जा सकते हैं। इस Blog पर भारत के उन सभी Bank Branch का IFSC Code दिया गया है, जो Online Payment Transaction का काम करते हैं।

आप एक Trick द्वारा भी अपने Bank Branch के IFSC Code का पता लगा सकते हैं। हालांकि ये Trick कुछ अविश्‍वसनीय हो सकती है, इसलिए इस Trick के आधार पर प्राप्‍त होने वाले IFSC Code को http://ifsc-codes.blogspot.com Blog पर दिए गए Bank के IFSC Code से Match करके Confirm कर लेना चाहिए, हालांकि अभी तक हमने जितने भी Bank Branch के IFSC Code को इस Trick द्वारा प्राप्‍त किया है, वे सभी सही रहे हैं।

हर IFSC Code 11-Characters का होता है जिसके :
पहले के चार Characters आपके Bank के नाम के Short Name को Refer करते हैं।
पांचवा Character हमेंशा एक Zero ( 0 ) होता है और
अंतिम 6 Characters का पता आप अपने Bank A/c के Pass Book के अपने A/c Number से लगा सकते हैं। यानी आपके Bank A/c Number के शुरूआत के 6 Characters ही इस IFSC Code के अन्तिम 6 Characters होते हैं।

चलिए, एक उदाहरण द्वारा समझते हैं। मानलो कि आपने Punjab National Bank में अपना A/c Open करवाया है, जिसका Bank A/c Number 47870012121212 है। इस Bank Branch का IFSC Code इस तरह होगा:

First 4 Characters : PUNB आपके Bank का चार अक्षरों का छोटा नाम
Fifth Character : 0 Zero
Last 6 Characters : 478700 आपके Bank A/c Number के पहले छ: अक्षर

इस तरह से आपके Bank Branch का IFSC Code “PUNB0478700” होगा, जिसे Confirm करने के लिए आप http://ifsc-codes.blogspot.com Blog का प्रयोग कर सकते हैं, जिसमें भारत के लगभग सभी NEFT Enabled Banks के IFSC Codes की जानकारी उपलब्‍ध है।


Share this article :

0 comments:

Post a Comment

 
Copyright © 2015. DubbedInHindi