Home » » How to Withdraw Money from PayPal A/c

How to Withdraw Money from PayPal A/c

आज हम आपको बता रहे हैं कि PayPal A/c में आया हुआ आपका पैसा आप किस तरह से और कितने तरीकों से प्राप्‍त कर सकते हैं। अपने PayPal A/c से अपना पैसा Withdraw करने के लिए आपको सबसे पहले अपने PayPal A/c में अपने Username/Password द्वारा Login करना होता है। जैसे ही आप अपने PayPal A/c में Login करते हैं, आप अपने PayPal A/c के “Overview” Menu Option के Page पर पहुंचते हैं। इस Menu में आपको Overview, Add Funds, Withdraw, History, Resolution Center व Profile नाम के विभिन्‍न Menu Options दिखाई देते हैं। इन Menu Options में आपको “Withdraw” Menu Option को Click करना होता है। इस Withdraw Menu Option को Click करते ही आपके सामने Withdraw Funds Heading का Webpage आता है, जहां पर PayPal Company आपको अपना पैसा तीन तरीकों से Withdraw करने की सुविधा देता है।



1) आप अपना पैसा सीधे ही अपने Bank A/c में प्राप्‍त कर सकते हैं।

2) आप अपना पैसा Check द्वारा अपने PayPal A/c में Specify किए गए Address पर प्राप्‍त कर सकते हैं। और

3) आप अपना पैसा अपने Debit Card / Credit Card A/c में प्राप्‍त कर सकते हैं।
 

तीनों ही तरीकों में हमें सबसे सबसे सही व सु‍रक्षित तरीका अपने Bank A/c में अपना पैसा प्राप्‍त करना ही लगता है, क्‍योंकि Check के खो जाने की या Return हो जाने की सम्‍भावना रहती है और यदि एसा होता है, तो PayPal Company Check Return होने की स्थिति में आप पर 250/- रूपए का Fine Charge करती है। जबकि आप अपना पैसा अपने Debit Card / Credit Card A/c में तभी प्राप्‍त कर सकते हैं, जबकि पहले आपने अपना Debit Card / Credit Card अपने PayPal A/c से Link व Confirm करवाया हो।



अपने Card को अपने PayPal A/c से Link करने में हमें कोई परेशानी नहीं होती है, लेकिन हम अपने Card को PayPal Company में उसी स्थिति में Confirm करवा सकते हैं, जबकि हमें हमारा Bank Online Banking की सुविधा प्रदान करता हो, क्‍योंकि PayPal Company हमें हमारे Card को PayPal Company में Comfirm करवाने के लिए 4-Digit का एक Code भेजता है। लेकिन वो Code हमें केवल हमारे Online Bank A/c पर ही दिखाई देता है। साथ ही इस Confirmation में PayPal Company हमारे Credit / Debit Card से $1.95 यानी लगभग 100 रूपए लेता है और वह रूपया हमें फिर से अपने PayPal A/c में तभी प्राप्‍त होता है, जबकि हम हमारे Card को Confirm करने के लिए उन 4-Digit के Code को उपयोग में लेते हैं।


Withdrawing Money from PayPal A/c to Bank A/c
जब हम PayPal A/c से अपने Bank A/c में पैसा Transfer करते हैं, तो इस Transaction को Confirm होने में यानी हमारे Bank A/c में पैसा आने में 5-7 दिन लगते हैं। साथ ही यदि हम 7000 रूपए या उससे ज्‍यादा पैसा Withdraw करते हैं, तो हमें PayPal Company को किसी तरह का Service Charge नहीं देना होता है, लेकिन यदि हम 6999 रूपए तक का Amount Withdraw करते हैं, तो PayPal Company Service Charge के रूप में 50 रूपए Commision लेता है। इसके अलावा हमारा Bank भी इस Transaction के लिए कुछ ना कुछ Service Charge लेता है। जब हम PayPal A/c से अपने Bank A/c में अपना पैसा Withdraw करते हैं, तो हमें कम से कम $10 Withdraw करना जरूरी होता है। इससे कम Amount को Withdraw नहीं किया जा सकता। हम इस Webpage पर दिखाई देने वाले “minimum withdrawal limit” Hyperlink पर Click करके विभिन्‍न प्रकार की Currencies की Minimum Withdrawal Limit की जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं। जब हम हमारा पैसा Indian Bank A/c में प्राप्‍त करना चाहते हैं, तब हमें इस Webpage पर दिखाई देने वाले पहले “Withdraw funds to your bank account” Hyperlink को Click करना होता है। जब हम इस Hyperlink को Click करते हैं, तब हमारे सामने एक नया Webpage Display होता है, जहां हमें हमारे PayPal A/c का वह Balance दिखाई देता है, जिसमें से हम हमारे Bank A/c में Withdraw करना चाहते हैं। Amount नाम के Text Box में हमें वह Amount Specify करना होता है, जिसे हम हमारे Bank A/c में Withdraw करना चाहते हैं। इस Page पर दिखाई देने वाले Combo Box में हमें हमारे उस Bank A/c के नाम व अन्तिम चार Number दिखाई देते हैं, जिन्‍हें हमने हमारे PayPal A/c से Link किया है। हम हमारे PayPal A/c से एक से ज्‍यादा Bank A/c को Link कर सकते हैं और हम जितने Bank A/c को अपने PayPal A/c से Link करते हैं, उन सभी Banks के नाम व चार Numbers हमें इस Combo Box यानी List Box में दिखाई देते हैं। यदि आपने अपना Bank A/c अपने PayPal A/c से अभी तक Link नहीं किया है, तो इसी Webpage पर दिखाई देने वाले “Add bank account” Hyperlink पर Click करके आप अपना Bank A/c आने PayPal A/c से Link कर सकते हैं। अपने Bank A/c को अपने PayPal A/c से Link करने की पूरी जानकारी आप इसी Blog पर “Linking Bank A/c with PayPal A/c” Post पर प्राप्‍त कर सकते हैं। यदि आप जानना चाहते हैं कि आप जितना Amount Withdraw कर रहे हैं, वह Amount भारत के कितने रूपयों के बराबर है, तो आप इस जानकारी को इसी Webpage पर दिखाई देने वाले “Currency Converter” Hyperlink को Click करके प्राप्‍त कर सकते हैं। जब आप इस Hyperlink को Click करते हैं, तब आपके सामने एक नया Webpage आता है, जिसमें आप विभिन्‍न प्रकार की Currencies को Convert करके उनकी Actual Rate जान सकते हैं। इस Webpage पर दिखाई देने वाली सभी Information भरने के बाद आपको इस Page पर दिखाई देने वाले Continue Button पर Click करना होता है और आगे आने वाले Confirmation Webpages में दी गई Information के आधार पर Follow करना होता है। 


Withdrawing Money from PayPal A/c through Check
जब आप अपने PayPal A/c का पैसा Check द्वारा प्राप्‍त करना चाहते हैं, तो आपको ये Check 4-6 दिन में प्राप्‍त होता है। साथ ही Check Issue करने के बदले में PayPal Company $5 Service Charge करता है। PayPal Company जो Check Issue करता है, उसे उसी Bank A/c में Deposit किया जा सकता है, जिसके नाम से Issue किया गया है। यदि आपका नाम PayPal A/c व Bank A/c दोनों में अलग-अलग है, तो फिर आप इस Check को अपने Bank A/c में Deposit नहीं करवा सकते और आप इस Check को रोक भी नहीं सकते, इसलिए ये Check फिर से PayPal Company को Return होता है, जिसके बदले में PayPal Company आप पर 250/- रूपए का Fine Charge करता है। इसलिए आप अपना PayPal A/c उसी नाम से Create कीजिए, जिस नाम का आपका Bank A/c है। सही नाम का PyaPal A/c Create करने से सम्‍बंधित पूरी जानकारी के लिए इसी Blog के “Creating Personal / Premiem PayPal A/c” Heading के दोनों Post को देखिए। जब आप अपने PayPal A/c से अपना पैसा Check द्वारा प्राप्‍त करना चाहते हैं, तो आपको “Withdraw Funds” Heading वाले Webpage पर दिखाई देने वाले दूसरे Hyperlink “Request a check from PayPal” को Click करना होता है। जब हम इस Hyperlink पर Click करते हैं, तब आपके सामने एक नया Webpage Display होता है, जहां आपको अपना PayPal Balance व Amount नाम का Text Box दिखाई देता है। इस Text Box में आपको वह Amount Specify करना होता है, जिसे आप Check द्वारा अपने PayPal A/c से Withdraw करना चाहते हैं। Withdrawing Amount आपके PayPal A/c के Balance Amount से ज्‍यादा नहीं होना चाहिए। इस Form पर आपको वह नाम दिखाई देता है, जिस नाम का Check PayPal Company Issue करता है। इस Form पर आप अपना First Name तो Change कर सकते हैं, लेकिन आप अपना Last Name Change नहीं कर सकते। इसलिए यदि यहां पर दिखाई देने वाला नाम वो नहीं है, जो कि आपके Bank A/c में है, तो सबसे पहले आप PayPal Company में अपना सही नाम Register करवाएं। यदि आपने सही नाम का PayPal A/c Create नहीं किया है, तो फिर PayPal Company से नाम Change करने की Request करने के बजाय अपने सही नाम का एक नया PayPal A/c Create करें, क्‍योंकि यदि आप PayPal Company में अपना नाम Change करने की Request करेंगे, तो आपको बहुत सारी Formalities PayPal Company को भेजनी पडेंगी, जो कि एक लम्‍बा Process है। इसी Webpage पर आपको वह Address दिखाई देता है, जिसे आपने अपना PayPal A/c Create करते समय Specify किया था। यदि ये Address गलत हो, तो आपको आपका Check सही Address पर प्राप्‍त नहीं होगा। इसलिए यदि आप चाहें तो इसी Webpage पर दिखाई देने वाले “Add an address” Hyperlink पर Click करके आप अपना नया Address Specify कर सकते हैं। आप जो Address Specify करते हैं, आपका Check उसी Address पर आता है, इसलिए आप अपना Address बिल्‍कुल सही रखें। जब आप Check द्वारा अपने PayPal A/c से अपना पैसा Withdraw करते हैं, तब आप केवल $3000 तक ही Check द्वारा Receive कर सकते हैं, साथ ही आप हर महीने केवल $500 ही Check द्वारा मंगवा सकते हैं। इसके अलावा जब आप Check द्वारा अपना पैसा मंगवाते हैं, तब आपको कम से कम $150 Withdraw करना जरूरी होता है। PayPal Company इससे कम Amount का Check Issue नहीं करती है। सभी Information भरने के बाद आपको इस Page पर दिखाई देने वाले Continue Button पर Click करना होता है और आगे आने वाले Confirmation Webpages में दी गई Information के आधार पर Follow करना होता है।


Withdrawing Money from PayPal A/c to Bank Card
यदि आप अपने PayPal A/c का पैसा अपने Bank Card पर प्राप्‍त करना चाहते हैं, तो सबसे पहली शर्त यही है, कि आपके पास VISA Card हो, फिर भले ही वह VISA Credit Card हो अथवा VISA Debit Card हो। साथ ही जब आप अपने Card में पैसा प्राप्‍त करना चाहते हैं, तब PayPal Company आपसे Service Charge के रूप में $5 लेता है और आपके PayPal A/c का पैसा आपके Card में आने में 5-7 दिन का समय लगता है। साथ ही यदि आपका पैसा एक Currency से दूसरी Currency में Convert करना पडता है, यानी यदि आप US Dollars (USD) में अपना पैसा Withdraw करते हैं लेकिन आपके Card में वह पैसा Indian Rupees (INR) के रूप में आता है, तो इस Conversion का भी Extra Charge लगता है, जो आपको Pay करना पडता है। अपने PayPal A/c का पैसा अपने VISA Card में प्राप्‍त करने के लिए आपको “Withdraw Fund” Heading के Webpage पर दिखाई देने वाले तीसरे Hyperlink “Withdraw funds to your card” को Click करना होता है। जैसे ही आप इस Hyperlink पर Click करते हैं, आपके सामने एक नया Webpage Show होता है, जिस पर आपका नाम पहले से ही लिखा हुआ होता है। यहां आपको आपके उस Card का Number व Verification Number तथा आपके Card के Expire होने की Date Specify करनी होती है, जो कि आपके VISA Card पर पहले से ही लिखी होती है। यदि आपका Card पहले से ही आपके PayPal A/c से Link हो, तो आप उस Card को Select कर सकते हैं अन्‍यथा आपको ये सभी Information Fill करके Webpage पर दिखाई देने वाले Add Card Button को Click करना होता है और आगे आने वाली Information को Follow करना होता है। चूंकि हम VISA Card उपयोग में नहीं लेते हैं, इसलिए हम इसके सम्‍बंध में इससे ज्‍यादा जानकारी नहीं दे सकते हैं। लेकिन यदि आप VISA Card में पैसा प्राप्‍त करना चाहते हैं, तो PayPal Website पर आगे आने वाले Webpages पर दी गई जानकारियों को ध्‍यान से पढिए। उस पर वे सभी जानकारियां होती हैं, जो आपके Card के पैसा Withdraw करने से सम्‍बंधित होती हैं। हमने अभी तक PayPal Company द्वारा प्रदान किए गए तीन Withdrawal तरीकों के बारे में जाना। आप स्‍वयं समझ सकते हैं कि अपने PayPal A/c से अपना पैसा Withdraw करने का सबसे सरल, सस्‍ता व Secure तरीका यही है कि हम अपने PayPal A/c का पैसा सीधे ही अपने Bank A/c में Transfer करें। तो इस तरह से हमने PayPal पर अपना PayPal A/c Create करने और उससे अपना पैसा Withdraw करने के बारे में जाना। यदि हम PayPal Company द्वारा दी जा रही सुविधाओं व PayPal Company द्वारा लिए जा रहे Charges के बारे में सारांश में बात करें, ये सारांश निम्‍नानुसार हो सकता है:

1) PayPal Website पर किसी भी तरह का PayPal A/c Create करना बिल्‍कुल Free है।

2) आने PayPal A/c द्वारा किसी को भी Online Payment करना बिल्‍कुल Free है।

3) 7000/- या उससे ज्‍यादा रूपया सीधे ही अपने Bank A/c में प्राप्‍त करना बिल्‍कुल Free है लेकिन यदि 7000/- से कम रूपया Withdraw किया जाए, तो आपको 50/- रूपया Charge देना होगा।

4) यदि आपने Personal PayPal A/c Create किया है, तो किसी दूसरे व्‍यक्ति के PayPal A/c से आने वाले रूपयों को अपने PayPal A/c में प्राप्‍त करना बिल्‍कुल Free है, लेकिन फिर यदि आप किसी व्‍यक्ति द्वारा आने वाले Credit / Debit Card का पैसा अपने PayPal A/c में प्राप्‍त करना चाहें, तो आप पूरे साल में केवल पांच ही एसे Payments अपने PayPal A/c में प्राप्‍त कर सकते हैं साथ ही आपको आने वाले Payment पर लगभग 5.5% Commission PayPal Company को देना होगा। जबकि यदि आपने Premiem PayPal A/c या Business PayPal A/c Create किया है, तो किसी के Paypal A/c Balance से आने वाले पैसों पर आपको 2.5% से 3.5% Commision PayPal Company को देना होता है, और आप जितने चाहें उतने Credit Card / Debit Card Payments को Receive कर सकते हैं। 

5) यदि PayPal A/c से पैसा Withdraw करते समय PayPal Company को Currency Conversion करना पडता है, तो इस Conversion के लिए PayPal Company 2.5% Charge करता है। PayPal Company द्वारा लिए जाने वाली विभिन्‍न प्रकार की Feeses की जानकारी प्राप्‍त करने के लिए आप PayPal की Website के किसी भी Page पर Fees नाम के Hyperlink पर Click करके पूरी व Updated जानकारी प्राप्‍त कर सकते हैं।  


Share this article :

0 comments:

Post a Comment

 
Copyright © 2015. DubbedInHindi