Home » » Creating Personal or Premier PayPal A/c

Creating Personal or Premier PayPal A/c

आज हम PayPal Website पर अपना A/c Create करने से सम्‍बंधित जानकारी दे रहे हैं। यदि आपने PayPal पर अभी तक अपना A/c Create नहीं किया है, तो सबसे पहले आप नि‍म्‍न Graphical Hyperlink द्वारा Secure PayPal Website पर जाईए।


Sign up for PayPal and start accepting credit card payments instantly.


हम बार-बार आपको इस Blog पर दिए गए Graphical Hyperlink को ही Follow करके PayPal की Secure Website पर जाने के लिए इसलिए कहते हैं, क्‍योंकि ये Graphical Hyperlink PayPal Company स्‍वयं देती है और इस Graphical Hyperlink को केवल वे ही लोग उपयोग में ले सकते हैं, जिन्‍होंने पहले से ही PayPal की Website पर अपना Registration करवा रखा है। यदि आप इस Hyperlink द्वारा PayPal Website पर जाते हैं, तो आप मान सकते हैं कि आप वास्‍तव में PayPal Website पर ही जा रहे हैं और किसी Fraud Website पर Registration करवाकर अपनी व अपने Bank A/c की जानकारी नहीं दे रहे हैं। क्‍योंकि यदि आप गलत Website पर जाकर Registration करवाते हैं और अपनी व अपने Bank A/c की सभी जानकारियां दे देते हैं, तो आपको नुकसान होने की सम्‍भावना रहती है। इसलिए इसी Graphical Hyperlink द्वारा PayPal की Secure Website पर जाईए। और हां, यदि आप इसी Hyperlink को Follow करके PayPal की Site पर पहुंचते हैं, तो इसमें हमें भी कुछ Commision प्राप्‍त होता है।

जब आप PayPal की Website पर पहुंच जाते हैं, तब Website के Left Side में आपको Username व Password के दो Text Boxes दिखाई देते हैं, जहां पर आप अपने Username व Password का प्रयोग करके अपने PayPal A/c में Login कर सकते हैं। लेकिन यदि आपका PayPal A/c पहले से बना हुआ नही है, तो फिर सबसे पहले आपको अपना PayPal A/c Create करने के लिए इन्‍हीं Text Boxes के नीचे दिखाई देने वाले Sign Up Hyperlink को Click करना होता है।

PayPal Website में Sign Up Hyperlink चार जगहों पर होता है। सबसे पहला Sign Up Hyperlink PayPal Website के बिल्‍कुल Top में दिखाई देने वाले चार Options (Sign Up Log In Help Security Center) में होता है, दूसरा Sign Up Hyperlink Username/Password Text Boxes के बाद होता है और बाकी के दो Sign Up Hyperlinks, PayPal Home Page के Bottom में होते हैं। आप अपनी जरूरत के आधार पर इन चारों में से किसी भी Sign Up Hyperlink को Click कर सकते हैं। जब आप इन में से किसी भी Sign Up Hyperlink पर Click करते हैं, तब आप एक नए Sign Up Web Page पर पहुंचते हैं, जहां आपको ये तय करना होता है, कि आप किस तरह का PayPal A/c Create करना चाहते हैं।

यदि आपको पता नहीं है कि PayPal पर कितने तरह के PayPal A/c Create किए जा सकते हैं और कौनसा A/c किस जरूरत को पूरा कर सकता है, तो A/c Create करने से पहले इसी Blog पर दिए गए “Types of PayPal A/c” Blog Post को पढिए व अपनी Requirement को पूरा करने वाला PayPal A/c ही Create कीजिए। यदि आप हमारी सलाह मानें तो आपके लिए Premier PayPal A/c ही सबसे उपयुक्‍त रहेगा।

हम इस Post में PayPal Website पर Premier PayPal A/c Create करने के सम्‍बंध में ही चर्चा करेंगे। क्‍योंकि Personal PayPal A/c व Premier PayPal A/c दोनों ही PayPal A/c का Registration Form एक जैसा ही होता है और दोनों ही प्रकार के A/c Create करने के लिए हमें समान Informations को ही Fill करना होता है। इसलिए इस Webpage पर दिखाई देने वाले तीन तरह के PayPal A/c में से बीच वाले चित्र यानी Premier PayPal A/c के Get Started Button पर Click करना होता है। जब हम इस Button पर Click करते हैं, तब हमारे सामने PayPal Premier A/c Registration Form Display होता है। इस Registration Form पर जो Information भरना Compulsory होता है, उस Information के Text Boxes Yellow Color के दिखाई देते हैं और इन जानकारियों को बहुत ही ध्‍यान से व बिल्‍कुल सही भरना चाहिए।

PayPal A/c Registration Form में सबसे पहले Text Box में आपको अपना E-Mail Address भरना होता है। PayPal की Website पर अपने PayPal A/c में Login करने के लिए आपको User Name के रूप में इसी Email Address का प्रयोग करना होता है। आपके लिए यही अच्‍छा रहेगा कि आप एक नया Email Address Create करें और उसे केवल PayPal A/c के लिए ही उपयोग में लें। साथ ही जहां तक हो, अपने इस नए Email Address व उसके Password को गुप्‍त रखें, ताकि आपके अलावा कोई भी व्‍यक्ति आपके A/c में Login ना कर सके। यदि किसी को भी आपके PayPal Email ID व Password का पता चल गया, तो वह आपके PayPal A/c को उसी तरह से Access कर सकता है, जिस तरह से आप कर सकते हैं। इसलिए जितनी हो सके उतनी सावधानी बरतना आपके लिए ठीक रहेगा।

हम आपको यही सलाह देंगे कि आप अपना नया Email ID Google Mail पर ही बनाएं, क्‍योंकि केवल Google Mail ही पूरी तरह से Free Mail Service देता है। Yahoo, Rediffmail आदि Companies आपको पूरी Mail Service Free नहीं देते हैं। नया Email ID Create करने के लिए आप http://mail.google.com/ Web Site पर जा सकते हैं। आगे हम आपको बताऐंगे कि आप अपने Gmail ID को किस तरह से अपने Computer के Outlook Express से Connect कर सकते हैं व अपने सभी Emails को अपने Computer के Outlook Express Client Software में प्राप्‍त कर सकते हैं। जब आप Outlook Express को अपने Mail Server से Connect कर लेते हैं, तब आपको अपने हर Email को Check करने के लिए उनके Mail Servers की Website जैसे कि http://www.yahoo.com/ या http://www.rediffmail.com/ पर जा कर अपने Mail A/c में Login करने की जरूरत नहीं होती है, बल्कि केवल एक Click द्वारा आप अपने सभी Emails को अपने Computer पर Download कर लेते हैं और जब चाहें तब उन Emails को में Online या Offline Read कर सकते हैं। Yahoo व Rediffmail के Mail Server को आप अपने Outlook Express से Free में Connect नहीं कर सकते, बल्कि यदि आप इन जैसी Companies की सभी Mail Service को उपयोग में लेना चाहते हैं, यानी इन Companies के Mail Server को अपने Computer के Outlook Express से Connect करना चाहते हैं, तो आपको लगभग $9 यानी लगभग 400 रूपये हर म‍हीने देने होते हैं, जबकि Google Mail ये सभी Mail Services बिल्‍कुल Free देता है।

User Name के रूप में अपना Email Address भरने के बाद अगले दो Text Boxes में आपको अपना Password व Confirm Password Fill करना होता है। जहां तक हो सके, अपने User Name के Email Address व Password को काफी Powerful व Secure यानी गुप्‍त रखें, ताकि कोई दूसरा इनका प्रयोग करके आपके A/c में Login ना कर सके। इन्‍हीं User Name (Email Address) व Password का प्रयोग करके आप अपने PayPal A/c में Login करते हैं।


User Name व Password के Text Boxes को Fill करने के बाद अब आपको अपना नाम Specify करना होता है। नाम Specify करते समय आपको विशेष सावधानी बरतनी होती है। PayPal Company आपके First Name व Last Name के आधार पर ही आपके PayPal A/c का नाम तय करती है। यानी PayPal Company के लिए आपके Middle Name का कोई मायना नहीं होता है। PayPal Registration Form पर सही नाम का PayPal A/c Create करना बहुत जरूरी है, इसलिए नाम Specify करने की प्रक्रिया को हम एक उदाहरण द्वारा समझा रहे हैं, ताकि आप कोई गलती ना करें। यदि आपके Bank A/c में आपका नाम “Amit Kumar Sharma” है, तो आपको अपने नाम के तीनों हिस्‍सों को First Name, Middle Name व Last Name के Text Box में Specify नहीं करना होता है। यदि आप एसा करते हैं, तो PayPal Website पर आपके PayPal A/c का नाम “Amit Kumar Sharma” नहीं बल्कि “Amit Sharma” हो जाएगा, जो कि आपके Bank A/c के नाम से Match नहीं होगा। इसलिए “Amit Kumar Sharma” के नाम का PayPal A/c Create करने के लिए आपको First Name के Text Box में “Amit Kumar” व Last Name के Text Box में “Sharma” Specify करना होगा तथा Middle Name के Text Box को Empty छोडना होगा, तभी आपके PayPal A/c में आपका नाम “Amit Kumar Sharma” होगा, जो कि आपके Bank A/c के नाम के समान होगा। इसी तरह से यदि आपके Bank A/c में आपका नाम “Amit Kumar” है, तो PayPal के A/c Registration Form के First Name Text Box में “Amit” लिखना होगा, जबकि Last Name Text Box में “Kumar” Fill करना होगा ना कि Middle Name Text Box में। यदि आप Middle Name Text Box में “Kumar” व Last Name Text Box में “Sharma” लिखते हैं, तो PayPal Website पर आपका PayPal A/c “Amit Kumar” के नाम से नहीं बल्कि “Amit Sharma” के नाम से बन जाएगा, जो कि आपके Bank A/c के नाम से Match नहीं करेगा। इस प्रकार के नाम में आपको Middle Name Text Box को खाली छोडना होगा, तभी “Amit Kumar” नाम का PyaPal A/c Create होगा। उचित नाम Specify करने के बाद आपको Date Of Birth, Nationality, Address Line1, Address Line2, City, State व Postal Code को Specify करना होता है। जहां तक हो सके, ये सभी जानकारियां बिल्‍कुल सही भरें, ताकि यदि कभी कोई जरूरत पडे, तो PayPal Company से आने वाली विभिन्‍न प्रकार की जानकारी या Check आदि आपको अपने सही Address पर प्राप्‍त हो सके। ये सभी जानकारियां Specify करने के बाद अन्‍त में आपको अपने Debit Card / Credit Card की जानकारी देनी होती है। यदि आपके पास अपना Debit Card / Credit Card नहीं है, तो भी आप अपना PayPal A/c Create कर सकते हैं और अपने Card को अपने PayPal A/c से बाद में भी Link कर सकते हैं। फिलहाल आप “Link my credit card so I can start shopping right away (recommended)” Option के साथ दिखाई देने वाले Check Box को Uncheck कर दीजिए। अपने Card को अपने PayPal A/c से Link व Confirm करने से सम्‍बंधित जानकारी इसी Blog पर “How To Link Debit Card - Credit Card With PayPal A/c” नाम की Post पर पढ सकते हैं। अब अपना PayPal A/c Create करने के लिए आपको Registration Form पर दिखाई देने वाले “I agree, create my account” नाम के Button पर Click करते ही हमारा PayPal A/c Create हो जाता है लेकिन चूंकि हमने अपने Credit Card / Debit Card को अपने PayPal A/c से Link नहीं किया है, इसलिए एक बार फिर से हमारे सामने अपना Card अपने PayPal A/c से Link करने के लिए एक Webpage Display होता है। लेकिन चूंकि हम अभी अपना Card अपने PayPal A/c से Link करना नहीं चाहते हैं, इसलिए हम इसी Web Page पर दिखाई देने वाले “Go to My account” Hyperlink पर Click करके सीधे ही अपने Newly Created PayPal A/c में पहुंच जाते हैं। यही वह A/c है, जिसका प्रयोग करके आप 192 देशों में Money Transfer की सुविधा प्राप्‍त कर सकते हैं, Online पैसा प्राप्‍त कर सकते हैं Online पैसा भेज सकते हैं, Online Purchasing कर सकते हैं और Online Selling कर सकते हैं। ये आपके Bank A/c की तरह ही काम करता है और इस A/c द्वारा आप वे सारे काम कर सकते हैं, जो काम आप अपने Bank A/c द्वारा कर सकते हैं। यदि आपने अपना PayPal A/c केवल Secure Online Shopping के लिए Create किया है, तो आप तब तक Online Shopping नहीं कर सकते, जब तक कि आप अपने Bank A/c अथवा Credit Card / Debit Card को इस PayPal A/c से Link नहीं कर देते, लेकिन यदि आपने ये PayPal A/c केवल Online Job Work से आने वाले पैसों को प्राप्‍त करने के लिए बनाया है, तो फिलहाल आप इस PayPal A/c को इसी स्थिति में रहने दे सकते हैं। हालांकि आपके PayPal A/c में आने वाले पैसे को आप तब तक अपने Bank A/c में प्राप्‍त नहीं कर सकते, जब तक कि आप अपने Bank A/c को PayPal A/c से Link नहीं कर देते, लेकिन आप बिना अपने Bank A/c अथवा Credit Card / Debit Card को अपने PayPal A/c से Connect किए हुए भी, PayPal Company से अपने पैसे का Check प्राप्‍त कर सकते हैं। अपने PayPal A/c में पहुंचने के बाद सबसे पहले आपको अपना Email Address Confirm करना होता है, ताकि PayPal Company ये समझ सके, कि आप एक सही व्‍यक्ति हैं और आपके Email Inbox पर आपका ही अधिकार है। यानी आपने फर्जी Email ID से PayPal A/c Create नहीं किया है। Email Address Confirm करने के लिए आपको अपने PayPal A/c पर दिखाई देने वाले “Confirm email address” Hyperlink Click करना होता है। इस Hyperlink पर Click करते ही आपके सामने एक नया Web Page आता है, जो आपसे तीन काम करने के लिए कहता है। सबसे पहले आपको अपने उस Email Inbox में जाना होता है, जिस Email ID से आपने PayPal पर A/c Create किया है। आपके Mail Inbox में PayPal की ओर से एक Mail आया हुआ होता है, जिसमें “Click to activate your account” नाम का एक Hyperlink होता है। इस Hyperlink पर Click करते ही आपके सामने एक नया Page Display होता है, जिस पर आपको अपना PayPal Password Enter करना होता है। जैसे ही आप अपना Password Enter करके Confirm Button पर Click करते हैं, आपका PayPal A/c Confirm हो जाता है और Continue Button पर Click करके आप अपने PayPal A/c में पहुंच जाते हैं। अब जब कभी भी आप अपने PayPal A/c में Login करना चाहते हैं, आपको PayPal की Secure Website पर दिखाई देने वाले Username/Password के Text Boxes में अपने PayPal Email ID व Password को Specify करना होता है। आप जब पहली बार अपने PayPal A/c में Login होते हैं, तब आपके सामने एक नया Webpage आता है, जिस पर आपको दो सवालों के जवाब देने होते हैं और जिन्‍दगी भर इन जवाबों को ध्‍यान में रखना होता है। क्‍योंकि जब भी कभी आप अपने PayPal A/c का Password भूल जाते हैं, तब PayPal Website पर अपना Password प्राप्‍त करने के लिए आपको इन्‍हीं दो सवालों का जवाब देना होता है। आप इन दो सवालों का जवाब देने के बाद ही अपने PayPal A/c में पहुंचते हैं। इतना काम करने के बाद अब आप कह सकते हैं कि आपका PayPal A/c तैयार है। अगले Post में जानिए कि आप अपने Bank A/c को अपने PayPal A/c से कैसे Link करेंगे। ये Post आपको कैसा लगा और क्‍या ये जानकारी आपके लिए फायदेमंद रही, कृपया Comment जरूर करें। आपके अच्‍छे व बुरे Comment हमें और अच्‍छा काम करने के लिए प्रेरित करते हैं।


Share this article :

0 comments:

Post a Comment

 
Copyright © 2015. DubbedInHindi